जवानों को तनाव प्रबंधन करने प्रशिक्षण दिया गया
भास्कर न्यूज | महासमुंद ग्राम परसदा में शुक्रवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डीएमएचपी टीम ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 20 वीं वाहिनी सबल परसदा महासमुंद छत्तीसगढ़ में आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण व तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला में 20 वीं बटालियन के 65 जवान और स्टाफ शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, तनाव प्रबंधन के उपाय, आत्महत्या के लक्षण व उनके शुरुआती लक्षणों का पहचान कर उनके समाधान पर चर्चा करना था। इसके अलावा बलून एक्टिविटी, ब्रीथिंग एक्सरसाइज, 7 मल्टीप्लाई आउटडोर, इंडोर एक्टिविटी, पासिंग द मैसेज और रस्सी खींच कांपिटीशन आदि एक्टिविटी कराया गया। इस दौरान भारत सरकार के मानसिक तनाव परामर्श सेवा के लिए टेलीफोन सेवा टोल फ्री नम्बर 14416 से भी सहायता लेने की बात कही गई। मौके पर मनीषा ठाकुर रावटे कमांडो ऑफिसर, दिनेश्वरी नंद सहायक सेनानी, शिव शंकर प्रसाद साहनी सहायक सेनानी, आरजी खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्त्ता, टिकेश्वरी गोस्वामी, खोमन लाल साहू, सेकेट्रीक नर्स सहित अन्य लोग मौजूद थे।