भरनाभाट स्कूल में एसएमसी ने बच्चों को कराया न्योता भोज
देवरीबंगला| मंगलवार को प्राथमिक व माध्यमिक शाला भरनाभाट संकुल रानाखुज्जी के बच्चों को प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के शाला प्रबंधन समिति ने खीर व पूड़ी खिलाकर न्योता भोज कराया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारती निषाद, रेखा साहू, सरपंच रामबाई ठाकुर, गितेन्द्री ठाकुर, कमेश्वरी साहू, जितेश्वरी, तेजराम साहू, सीमा साहू, बिनेश्वरी जोशी, गजवंतिन जोशी, प्रधानपाठक आरएम सिद्दिकी, अश्वनी देवांगन, तीखम देवांगन, जीधू देशमुख, गुरुदास सिम्पी, युसुफ टंडन, प्रियंका साहू उपस्थित थे।