सिद्धेश्वर धाम सरकार का लग रहा है दिव्य दरबार
गुंडररदेही। सिद्धेश्वर धाम सरकार का 26 से 28 दिसंबर तक लोकमंगल दिव्य दरबार शिवालय हॉस्पिटल के सामने, दुर्ग रोड गुंडरदेही में सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक लग रहा है बड़ी संख्या में भक्त अपनी समस्याओं को ले कर पहुंच रहे है। यह दिव्य दरबार पूर्णतः निशुल्क है तथा जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित है। सिद्धेश्वर हनुमान बालाजी के परम भक्त पंडित आदर्श कृष्ण शास्त्री सगमा जिला सतना मध्यप्रदेश वालों के माध्यम से 26 से 28 दिसंबर तक लोकमंगल दिव्य दरबार में लोगों की समस्याओं का निवारण किया किया जा रहा है। इस लोकमंगल दिव्य दरबार में अर्जी लगाने के लिए भक्तगण को सिद्धेश्वर धाम सरकार भगवान हनुमान बालाजी का ध्यान करके अपनी समस्या या प्रश्न को अपने मन में कहना है । दिव्य दरबार मे उपस्थित रहने पर सिद्धेश्वर धाम सरकार की प्रेरणा से व गुरुजी के माध्यम से पुकार होगी फिर उनका जो भी प्रश्न या समस्या रहेगी उसका उत्तर या निवारण बताया जा रहा है। गुंडरदेही. सिद्धेश्वर धाम सरकार के आगमन पर भक्तों ने स्वागत किया।