ग्राम आरला में श्री सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन 21 जनवरी से होगा
राजनांदगांव| ग्राम आरला में श्री सद्गुरु कबीर सत्संग समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में 21, 22 व 23 जनवरी को कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संत मुख्य प्रवक्ता गौरव साहब किशनगढ़ अजमेर राजस्थान से व कोमल साहेब कबीर आश्रम संकरी बलौदा बाजार से अपनी संत मंडली के साथ पधार रहे हैं। कबीर भजन मंडली भरदाकला वीणा साहू गायिका, विक्रम साहू, जीवन गंधर्व रहेंेगे। कबीर सत्संग समारोह प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।