शहीद गैंद सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया शक्ति दिवस
भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा जिले के हल्बागढ़ बारसूर में अखिल भारतीय हल्बा- हल्बी आदिवासी समाज ने गुरुवार को शक्ति दिवस समारोह मनाया। इसमें पाली ग्राम एरपुंड, कौशलनार, गीदम के हल्बा समाज के सगाजन शामिल हुए। समारोह स्थल से दंतेश्वरी मावली माता मंदिर तक कलश यात्रा निकालकर गांव के मावली माता के प्रागंण में दीप प्रज्ज्वलित किया। सभा भवन में बस्तर और हल्बा जनजाति की आराध्य देवी माईं दंतेश्वरी और परलकोट विद्रोह के जननायक शहीद गैंद सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजा रोहण किया। वहीं सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध, प्रतियोगिता के साथ युवाओं के लिए वालीबॉल मैच हुआ। साथ ही हल्बी, छत्तीसगढ़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। वक्ताओं के द्वारा समाज को संगठित होकर कार्य करने, शिक्षा, बेरोजगारी स्वरोजगार, शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने व एक दूसरे को सहयोग देने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में समाज में हो रहे विघटन, अलगाववाद पर समाज को संगठित करने सामूहिक चिंतन किया। युवक-युवती, महिलाओं, सियान ने विचार रखे। साथ ही बारसूर गढ़ अध्यक्ष रामनाथ पुजारी और गढ़ सचिव हरीराम प्रधान, हल्बा समाज 32 गढ़ सलाहकार खुड़ीराम समरथ के द्वारा विशेषकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र को रोकने को लेकर युवा वर्ग को जागरूक होने और हल्बा जनजाति की संस्कृति, रीति-रिवाजों, परंपराओं को बचाये रखने पर विशेष जोर दिया गया।