SECL-कलिंगा के अधिकारियों ने आदिवासी देव स्थल में की तोड़फोड़:ग्रामीणों का आरोप – खदान में फेंकने की धमकी भी दी
कोरबा में आदिवासी देवस्थल पर SECL और कलिंगा के अधिकारियों ने तोड़फोड़ की है। ग्रामीणों ने SECL जीएम दीपका मिश्रा, मनोज कुमार जीएम, खननSECL , विकास दुबे कंलिगा कम्पनी और इनके निजी बॉउंसर पर हरदीबाजार थाना में शिकायत की गई है। ग्रामीणों का ने अधिकारियों पर आदिवासियों के प्रतीक झण्डे को फेंकने, खंभे को जबरदस्ती तोड़ने, जातिगत गाली गलौज, बेघर करने और खदान में फेंकवाने की धमकी दी है। दीपका इससे पहले भी विवादों में रहे है। सुआभोडी , मलगांव और अमगांव में मुआवजा में धांधली की खिलाफ शिकायतों में उनकी सीबीआई जांच हो रही है। हैवी ब्लास्टिंग और घरों के नजदीक खदान विस्तार की शिकायतें खान सुरक्षा महानिदेशालय से भी की गई है। इस मामले में भी जांच चल रही है।