सातधार में डूबे छात्र की 35 घंटे से की जा रही है तलाश
भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा इंद्रावती नदी में गुरुवार सुबह 7 बजे डूबे धमतरी जिले के 13 साल के यश कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया है। दंतेवाड़ा के बाद अब छात्र की तलाश के लिए जगदलपुर से भी गोताखोरों को बुलाया गया है। गुरुवार को दिन भर और शुक्रवार को भी सुबह से शाम 6 बजे तक नदी में छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के जवान भी इस पूरे क्षेत्र डटे हुए हैं, जहां छात्र डूबा वहां चट्टानों की वजह से गोताखोरों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इंद्रावती नदी में मगरमच्छ भी हैं, पूरी सुरक्षा के साथ यहां डूबे हुए छात्र को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं, जिनकी उपस्थिित में नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डूबे हुए छात्र के साथियों ने बताया यश कुमार नदी में मुंह धोने उतर था, पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ। साथियों के मुताबिक एक साथी बचाने उतरा था पर वह भी बहने लगा था, बड़ी मुश्किल से बच पाया था। शुक्रवार को सुबह से शाम 6 बजे तक छात्र को ढूंढने का प्रयास किया गया, पर अंधेरा होने के बाद ही रेस्क्यू बंद कर दिया। अब शनिवार को फिर से छात्र को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। दंतेवाड़ा। यहां डूबा था छात्र। उसकी तलाश जारी है।