कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला घायल, रेफर
बालोद| ग्राम परसुली मुख्य मार्ग में कार की टक्कर से स्कूटी सवार पारूल पाण्डेय घायल हो गई। कौरिनभाठा राजनांदगांव निवासी योगन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि बेटी पारूल बुधवार को स्कूटी से राजनांदगांव से डौंडीलोहारा जा रही थी। इस दौरान ग्राम परसुली के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी। पैर, हाथ, जांघ में चोट लगने पर शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव ले गए। वहां से राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराए हैं। देवरी थाने में कार चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।