संत थवाईत संगठन के राज्य संयोजक नियुक्त
कवर्धा| दक्षिण एशिया बिरादरी संगठन का हरिद्वार में पुनर्गठन किया गया। अध्यक्ष दीपक मालवीय ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए वरिष्ठ सदस्य संत थवाईत को राज्य संयोजक नियुक्त किया। संत थवाईत इस संगठन से बीते 30 वर्ष से जुड़े हुए हैं। संगठन का उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के बीच शांति सामंजस्य, सह अस्तित्व, मैत्री व सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ इन देश की समस्या को वैश्विक स्तर पर सामने लाकर संबंधित देश के सरकार से दूर कराने के लिए नीति निर्माण सुझाव व परामर्श देना है। संत थवाईत की इस नियुक्ति पर चांपा के प्रोफेसर भूपेंद्र पटेल, कटघोरा कॉलेज के प्रोफेसर शिवदयाल पटेल, दुर्ग के रवि देशमुख, राजनांदगांव के आशीष वर्मा, रायगढ़ के बाबूभाई श्रीवास रायपुर के संजीव थवाईत समेत प्रदेशभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संगठन के विस्तार कार्य को गति देने की अपेक्षा की है।