5 दिवसीय दौरे पर रायपुर में संघ प्रमुख:भागवत ने कहा- हरित कुंभ के लिए छत्तीसगढ़ ने 66,160 थैले-थालियां भेजी, धार्मिक आयोजनों में बंद हो प्लास्टिक
महाकुंभ प्रयागराज को हरित कुंभ बनाना है। इसके लिए संघ एक थैला एक थाली अभियान चला रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ प्रांत से 66,160 थैले और थालियां समाज ने भेजी हैं। ये कुंभ में चल रहे भंडारों को दिए जाएंगे। जो भी कुंभ में जाएगा उसे भंडारे में एक थाली और थैला मिलेगा। इसी तरह हमें सभी धार्मिक आयोजनों में प्लास्टिक को खत्म करना है। यह बातें आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान स्वयंसेवकों से कहीं। बता दें कि हर साल भागवत और दत्तात्रेय देश के आधे-आधे राज्यों में प्रवास करते हैं। इसी क्रम में वे पांच दिनों के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं। इस प्रवास के दौरान आगामी साल का एजेंडा तय किया जाता है। अब जन-जन तक पहुंचाना है पंच परिवर्तन
आरएसएस ने 2025-26 के लिए समाज में जन-जन तक पंच परिवर्तन को पहुंचाने का जिम्मा दिया है। ये पांच परिवर्तन है- स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य। इस बार खंड-मंडल के स्वयंसेवकों को घर-घर जाकर इसे पहुंचाने के लिए कहा जा रहा है। इसी क्रम में जागृति भवन में भागवत पिछले दो दिन से बैठकों के दौरान इस बात पर मार्गदर्शन दे रहे हैं। हरित घर से संगम तक पर्यावरण बचाने के लिए संघ पिछले कई साल से काम कर रहा है। इस बार 3 बड़े अभियान चलाने का निर्णय लिया है। ईको मित्रम एप से जुड़े
भागवत ने कहा कि ईको मित्रम एप के माध्यम से देश को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकता है। इसमें हरित घर से लेकर संगम तक जुड़ने की जानकारी दी गई है। इसे सभी को डाउनलोड करना चाहिए।