समरसता संदेश यात्रा आज बालोद पहुंचेगी
बालोद| समरसता संदेश यात्रा का 29 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे ग्राम झलमला में आगमन होगा। यहां स्वागत व गंगा मैया का दर्शन कर बालोद शहर में गंजपारा, दल्ली चौक, घड़ी चौक होते हुए शाम 4.30 बजे शिव मंदिर पुराना बस स्टैंड में संतों का उद्बोधन होगा। इसके बाद सदर रोड से नगर भ्रमण करते हुए यात्रा डौंडीलोहारा की ओर प्रस्थान करेंगे। विश्व हिंदू परिषद ने गणमान्य नागरिकों, समाज प्रमुख, मातृशक्ति, महिला मंडली को इस यात्रा में शामिल होने कहा है।