सतनामी समाज के भवन की मरम्मत के लिए 1 लाख मंजूर

कलंगपुर| गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चिचबोड़ में अखिल भारतीय नवयुवक सतनामी समाज के तत्वावधान में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुए। जनपद सदस्य तेजराम साहू, ढालसिंह साहू, सरपंच हीराधर मेश्राम, बलराम पटेल, टीकम सेन विशेष अतिथि थे। ग्राम चिचबोड़ में सतनामी समाज के भवन की मरम्मत के लिए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने एक लाख स्वीकृत किया। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने ऊंच-नीच के भेद भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उनके बताए मार्ग पर चलने से ही सामाजिक समरसता में वृद्धि होगी। सत्य के संदेश को अपने आचरण में उतारकर सतगुणी बनने की ने प्रेरणा दी थी। इस दौरान मिलन साहू, गोविंद गेन्ड्रे, सरिता महिपाल, भोजराम महिपाल सहित सतनामी समाज के लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed