रोमांचक मुकाबले में रीवा और जनकपुर टीम ने जीत दर्ज की
भास्कर न्यूज | जनकपुर विधायक कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में खेला गया। यह मैच नेशनल क्लब रीवा एवं रामपुर के बीच खेला गया। नेशनल क्लब रीवा ने तय 20 ओवर में 340 बनाए। इस मैच में रीवा के वाजिद खान ने 61 गेंदों में 159 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं शिवदासपुरा ने 31 गेंद में 126 रन बनाए। रीवा की टीम ने चार विकेट खोकर 340 रन बनाए। वहीं 341 रन का पीछा करते हुए रामपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी। नेशनल क्लब रीवा ने 148 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच नेशनल क्लब रीवा के वाजिद खान रहे। इसके अलावा तीसरा मैच एफसीसी जनकपुर एवं अनूपपुर के बीच खेला गया। इसमें एफसीसी जनकपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 192 रन बनाई। इस मैच में शाहबाज खान ने 32 गेंद में 57 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। 193 रन का पीछा करने उतरी अनूपपुर की टीम 180 रन में ही ऑल आउट हो गई। रोमांचक मुकाबले में एफसीसी जनकपुर की टीम ने 12 रनों से मैच जीत लिया।इस मैच में मैन ऑफ द मैच एफसीसी जनकपुर के भीम सिंह चौहान रहे जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए। जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी।