पंच और सरपंच पद के लिए आरक्षण जनपद पंचायत में 28 व 29 दिसंबर को
डौंडी| त्रिस्तरीय पंचायत राज अधिनियम के तहत डौंडी ब्लॉक के पंच और सरपंच के लिए 28 और 29 दिसंबर को आरक्षण की प्रक्रिया जनपद पंचायत डौंडी में होगी। पंच पदों के प्रगर्ववार एवं महिलाओं के प्रवगवार स्थान के आरक्षण के लिए नियमानुसार कार्रवाई जनपद पंचायत डौंडी में 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से वार्ड पंचों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होगी। 29 दिसंबर को सरपंच पदों पर आरक्षण रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर तय करेंगे। इसलिए इसकी सूचना ब्लॉक की सभी पंचायतों में भेज कर गांवों में मुनादी करा दी गई है।