पक्ष और विपक्ष के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड:अजय, मूणत , हर्षिता समेत 15 विधायकों ने लगाए 110 से ज्यादा सवाल, भूपेश गजेंद्र, पुरंदर समेत 11 विधायकों के 20 से कम

छत्तीसगढ़ में छठवें विधानसभा के एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस दौरान सत्ताधारी दल के विधायक, राज्य सरकार से सवाल पूछने के मामले में सबसे आगे रहे हैं। भाजपा के अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, भावना बोहरा, धरमलाल कौशिक समेत सदन के 15 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गजेंद्र यादव, भ​इयालाल राजवाड़े समेत 11 विधायकों ने 20 से कम सवाल लगाए थे। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अमर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी व रेणुका सिंह ने इस एक साल में एक भी सवाल नहीं पूछे। साय सरकार बनने के बाद अब तक हुए तीन सत्रों में सभी विधायकों ने कुल 4228 सवाल लगाए हैं। इनमें हर बार विपक्ष की तुलना में सत्ताधारी दल के ​विधायक ही अपनी सरकार के मंत्रियों पर हावी दिखे। अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, धरमलाल कौशिक समेत कई विधायकों ने अपने सवालों से सरकार के मंत्रियों को परेशान किया। कई बार तो मंत्री अपने ही विधायकों के सवाल के घिरते भी नजर आए। विधानसभा के आंकड़े भी इसी बात की ओर इशारा करते हैं कि सबसे ज्यादा सवाल भाजपा के विधायकों ने ही दागे हैं। हालांकि कांग्रेस के कई विधायकों ने भी 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं लेकिन सदन के भीतर जो तेवर भाजपा विधायकों के नजर आए वह पैनापन विपक्ष में होने के बाद भी कांग्रेसी विधायकों में देखने को नहीं मिला। विधानसभा के तीनों सत्र मिलाकर एक साल में सीएम, स्पीकर और मंत्रियों को छोड़कर शेष सभी विधायकों ने 4228 सवाल पूछे हैं। इसमें सबसे ज्यादा सवाल फरवरी-मार्च 2024 के बजट सत्र में पूछे गए थे। इस दौरान कुल 2448 सवाल लगाए गए थे। जबकि जुलाई 2024 में 966 और दिसंबर 24 के दौरान 814 सवाल पूछे गए थे। इन ​विधायकों ने 100 से ज्यादा पूछे सवाल पुन्नूलाल मोहले- 112, धर्मजीत सिंह-112, धरमलाल कौशिक- 112, सुशांत शुक्ला-112, चरणदास महंत- 104, बालेश्वर साहू- 112, शेषराज हरबंश- 101 राजेश मूणत-104 अंबिका मरकाम- 108, अजय चंद्राकर-112, भावना बोहरा- 112, दलेश्वर साहू- 108 भोलाराम साहू- 112, इंद्रशाह मंडावी- 101, हर्षिता स्वामी बघेल-112 इनके सवाल 20 से भी कम रहे
भईयालाल राजवाड़े- 8, शकुंतला पोर्ते-13, उद्देश्वरी पैकरा-7, प्रेमचंद पटेल-10, भूपेश बघेल- 13, पुरंदर मिश्रा- 17, गजेंद्र यादव- 14, ईश्वर साहू-4, सावित्री मंडावी-17, विनायक गोयल- 5, चैतराम अटामी- 11 इन्होंने एक भी सवाल नहीं पूछा
अमर अग्रवाल, रेणुका सिंह, भूलन सिंह मराबी, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विक्रम उसेंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed