राजनांदगांव के कोटरासरार-मोखली मार्ग पर एप्रोच रोड की मरम्मत शुरू:बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क पर मुरूम डालकर किया जा रहा समतल, लोगों को मिलेगी राहत

राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर कोटरासरार-मोखली मार्ग पर स्थित शिवनाथ नदी की पुलिया के एप्रोच रोड की मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। सितंबर में आई बाढ़ के कारण यह एप्रोच रोड बह गई थी, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। प्रशासन ने पहले मिट्टी डालकर अस्थायी व्यवस्था की थी, लेकिन पुलिया के दोनों किनारों पर गैप होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ था। दैनिक भास्कर में इस समस्या पर प्रकाशित खबर का असर हुआ और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिया के दोनों तरफ मुरूम डलवाकर गड्ढों को समतल करने का काम शुरू कर दिया है। यह मार्ग क्षेत्र का एकमात्र संपर्क मार्ग है, जो शिवनाथ नदी पर बनी पुलिया को मुख्य सड़क से जोड़ता है। हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी रोजाना इस मार्ग का उपयोग करते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल के लिए दैनिक भास्कर की सराहना की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिससे आवागमन सुरक्षित और सुगम हो जाएगा। ………………………………………. राजनांदगांव में एप्रोच रोड के निर्माण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… राजनांदगांव में पुलिया-रोड के बीच डाल दी मिट्टी:बारिश में बह गई थी सड़क, हजारों लोगों की आवाजाही; हादसे की आशंका छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित कोटरासरार से मोखली रोड पर सितंबर महीने के बाढ़ में एप्रोच रोड बह गई। आवाजाही के लिए बीच में मिट्टी डालकर अस्थाई व्यवस्था तो कर दी गई, लेकिन पुलिया के दोनों किनारे में गैप दे दिया गया है। इससे आवाजाही करने वाले वाहन कभी भी नीचे गिरकर हादसे का शिकार हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed