सोलर पैनल लगवाने जिले के 6 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन
भास्कर न्यूज | जांजगीर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत हितग्राहियों को उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य घरों को मुफ्त बिजली देने के लिए बनाई है। केन्द्र सरकार ने प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत जिले में 6 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जानकारी अनुसार योजना के तहत हितग्राही अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगा सकते है। साथ ही विभिन्न क्षमता अनुसार सौर संयंत्र स्थापित करने पर सब्सिडी का प्रावधान रखा है। सस्ते ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो जाएगा। बता दें कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 13 फरवरी 24 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया था। इसके तहत देश में एक करोड़ घरों में छत पर सौर संयंत्र स्थापित करना है। लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी 2024 को पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी। पंजीयन करने के लिए वेबसाइट के अलावा मोबाइल में प्रधानमंत्री सूर्य घर एप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के िलए हितग्राही बिजली ऑफिस या क्रेडा जिला कार्यालय में जानकारी लेकर पंजीयन करा सकते हैं। योजना का लाभ लेने वेबसाइट या एप के माध्यम से कर सकते हैं पंजीयन केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना के लिए नेशनल पोर्टल लॉन्च किया है। इसके लिए आप वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov. in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसमें आपको अपने बिजली कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर, नाम, पता, राज्य और कितनी क्षमता का प्लांट लगाना है जैसी जानकारियां भरनी होगी। उसी के अनुसार आपके यहां सोलर पैनल लगेगा और आपको सब्सिडी मिल पाएगी। पोर्टल पर दी गई जानकारियों को बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर सत्यापित करेंगे। इसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। पोर्टल पर कई सारे वेंडर पहले से पंजीकृत हैं जो सोलर पैनल लगाते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी वेंडर चुन सकते हैं।