कोंडागांव की रमशीला ने स्पर्धा में जीता सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल
भास्कर न्यूज | कोंडागांव साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में आयोजित 24वीं अखिल भारतीय वनवासी तीरंदाजी प्रतियोगिता में जिले की खिलाड़ी रमशीला नेताम ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देशभर के 29 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। रमशीला नेताम जो तेलेंगा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने 30 मीटर और 40 मीटर राउंड में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। साथ ही ओवरऑल सिल्वर मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जिले से कुल 7 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिनमें 4 बालक और 3 बालिका शामिल थे। ये खिलाड़ी कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय और सूरज विकास संस्थान से प्रशिक्षण रहे हैं और सभी गांधी वार्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इन खिलाड़ियों ने जूनियर और सब-जूनियर के इंडियन राउंड में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। रमशीला नेताम पिछले 3 वर्षों से कस्तूरबा गांधी तीरंदाजी मैदान में हवलदार जीडी त्रिलोचन मोहंती के मार्गदर्शन में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने अब तक स्कूल स्तर, ओपन स्टेट, बनवासी स्टेट और बस्तर ओलंपिक जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसके अलावा, रमशीला की सहयोगी खिलाड़ी सुशीला नेताम ने 44वीं सीनियर आर्चरी चैंपियनशिप 2024 में टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीते। अखिल भारतीय वनवासी तीरंदाजी स्पर्धा