भंवरमरा में 11 से रामायण गान व 13 जनवरी को मड़ई
राजनांदगांव। ग्राम भंवरमरा में 11 व 11 जनवरी को दो दिवसीय रामायण मानस गान प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। इसमें ख्याति प्राप्त मानस मंडलियां प्रस्तुति देंगी। गांव के हिमाचल साहू ने बताया कि 13 जनवरी को गांव में मड़ई का कार्यक्रम रखा है। आयोजकों ने ग्रामीणों को इसमें शामिल होने कहा है।