कचना में रेलवे क्रासिंग बंद:मंदिरहसौद का ओवरब्रिज, कचना का फ्लाईओवर नए साल में, बचेंगे 15 मिनट
नए साल में राजधानीवासियों को करीब आधा दर्जन नई सौगातें मिलने जा रही हैं। कचना रेलवे क्रासिंग और मंिदरहसौद चौराहे पर जाम में फंसने से राहत मिलेगी। कचना में फ्लाईओवर काम चल रहा है। मंदिरहसौद में ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। कचना में क्रासिंग में औसतन हर 15 मिनट में ट्रेन आने पर फाटक बंद किया जाता है। इस दौरान लोग 10 से 15 मिनट तक जाम में फंसते हैं। मंदिरहसौद चौक पर जहां हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है वहीं सुबह शाम जाम लगता है। यहां ओवरब्रिज बनने से भारी वाहन बिना रोकटोक चौराहे से सीधे गुजर जाएंगे। इसके अलावा शहर के 14 वार्डों में 24 घंटे पानी की सुविधा भी इसी साल चालू हो जाएगी। हाईटेक रजिस्ट्री कार्यालय का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इससे लोगों को अब बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राजधानीवासियों को इसकी सुविधा जून माह के अंत तक मिलने लगेगी।