दोस्त के एकाउंट से 1.81 लाख की खरीदी
अंबिकापुर | शहर के गंगापुर इलाके के एक ठेका कर्मी से उसी के पहचान के युवक ने 1 लाख 81 हजार 497 रुपए की ठगी कर ली। हुआ ये कि युवक ने गंगापुर खुर्द निवासी अनिल कुजूर का पिछले दिनों किसी से बात करने के नाम पर मोबाइल लिया। अनिल कुछ समझ पाता, इस बीच उसके बजाज क्रेडिट कार्ड से गोपीदास ने अपने लिए अलग-अलग तीन मोबाइल का ऑर्डर ऑनलाइन कर लिया। अनिल को इसके बारे में तब पता चला, जब उसके मोबाइल पर इसके बारे में मैसेज आया। गोपीदास ने सैमसंग के तीन मोबाइल 74999 रुपए, 62999 रुपए और तीसरा 43499 रुपए का फाइनेंस किया था। तीनों मोबाइल का अमेजन से फाइनेंस कराया गया था। इसका पता चलने पर अनिल ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस ने बताया कि गोपीदास के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।