बलौदाबाजार सीमेंट प्लांट के विस्तार के लिए जनसुनवाई:ग्रामीणों ने दिया समर्थन, कुछ ने जताई चिंता; अफसर बोले- रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ग्राम रावन में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के एकीकृत सीमेंट संयंत्र के विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी के संबंध में बुधवार को भद्रपाली गांव की शासकीय भूमि में आयोजित जनसुनवाई सम्पन्न हुई। जनसुनवाई के पीठासीन अधिकारी के तौर पर अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी दीप्ति गौटे और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी पी के रबड़े उपस्थित रहे। इसके अलावा एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, अतिरिक्त तहसीलदार प्रियंका देवांगन, जिला उद्योग विकास अधिकारी रामेश्वरी साहू, एसएसपी विजय अग्रवाल, टीआई अजय झा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा-बलौदाबाजार जिले के रावन गांव में अपने एकीकृत सीमेंट प्लांट की विस्तारण यह परियोजना 10,426.79 करोड़ की लागत से लगाएगी। जिसका उद्देश्य सीमेंट उत्पादन को 6.5 MTPA से बढ़ाकर 16.5 MTPA, क्लिंकर उत्पादन को 8.1 MTPA से बढ़ाकर 16.1 MTPA और बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है। जनसुनवाई के दौरान परियोजना से प्रभावित ग्रामवासी, राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने हिस्सा लिया। परियोजना के समर्थन में जहां महिलाओं ने अंबुजा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रही कई गतिविधियों की सराहना की। वहां मौजूद युवाओं और बुजुर्गों ने नौकरी और रोजगार मिलने की बात कहते हुए इस परियोजना के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। कुछ लोगों ने इस परियोजना के विस्तार से प्रदेश में होने वाली प्रभावों पर अपनी चिंता भी जाहिर की। हालांकि कंपनी की तरफ पर्यावरण और समुदाय को केंद्र में रखकर उठाया जाए जाने वाले कदमों पर प्रकाश डाला गया।