वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को काला झंड़ा दिखाकर किया विरोध:दुर्ग दौरे के दौरान किया मस्जिद, कब्रिस्तान और दरगाहों का दौरा

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज को दुर्ग दौरे के दौरान कांग्रेस और समाज के लोगों ने काला झंडा दिखाया। डॉ. सलीम ने दुर्ग दौरे के दौरान मस्जिद कब्रिस्तान और दरगाह का दौरा और समाज के लोगों की बैठक की। इसके बाद सुपेला कॉफी हाउस के पास समाज के लोग और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मिलकर उन्हें काला झंडा दिखा दिया। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस दौरान मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने दुर्ग जिले के कुछ मस्जिदों, दरगाह और कब्रिस्तान का दौरा किया। इस दौरान वहां कुछखामियां भी पाई गई हैं। कब्रिस्तान, मस्जिदों में प्रॉपर व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ समस्या हो रही है। जो कमियां पाई गई हैं उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर समाज के लोगों से चर्चा हुई है। उन्हें समझाया गया है कि समाज के हित के लिए वक्फ बोर्ड बनाया गया है। नया वक्फ बिल समाज के उत्थान के लिए है। आज मुसलमानों की हालत दलितों से भी बेकार है। समाज के उत्थान और समाज के विकास के लिए वक्फ बिल लाया जा रहा है। डॉ. सलीम ने कांग्रेस पर साधा निशाना इस दौरान डॉ. सलीम राज ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर जगह राजनीति करना है। कांग्रेस का पूरा जानदार खत्म हो चुका है। आज तक अंबेडकर जी की मूर्ति सेंट्रल हॉल में तो लगाया नहीं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अंबेडकर जी की मूर्ति लगाई गई तो राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाथ से मुस्लिम और दलित वोट बैंक अब खिसक चुका है। अपने वोट बैंक को बचाने के लिए कांग्रेस राजनीति कर रही है। वक्फ बोर्ड बनाने का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और तलाकशुदा विधवा महिलाओं के लिए था। उस उद्देश्य से ही काम नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस ने केवल मस्जिदों को राजनीति अड्डा बना दिया है, हम चाहते हैं की मस्जिदों को राजनीति अड्डा ना बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed