सूरजपुर में OBC आरक्षण का विरोध:समाज ने निकाली आक्रोश रैली, कहा- ‘मंत्री विधायक से लिया जाएगा हिसाब’

सूरजपुर में ओबीसी आरक्षण में कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा ने अग्रेसन चौक में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोमवार को ओबीसी समाज के सैकड़ों लोगों ने शहर में रैली निकालकर नाराजगी जताई और सरकार से आरक्षण देने की मांग की है। समाज के लोगों का कहना है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन अध्यादेश 2024 में उपरोक्त अधिनियम की धारा 129 (ड) की उपधारा (3) को हटा दिया है, जिसके कारण अधिसूचित क्षेत्रों विशेषकर बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी जिलो में ओबीसी वर्ग को मिलने वाला आरक्षण शून्य हो गया है, ये ओबीसी वर्ग के संवैधानिक मौलिक अधिकारों का हनन है। ओबीसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि सरकार ओबीसी और ST, SC वर्ग के बीच टकराव करना चाहती है। जो ओबीसी समाज से विधायक मंत्री बने हैं उनसे हिसाब लिया जाएगा। कुछ ही दिनों में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है। बता दे कि सरगुजा में ओबीसी आरक्षण को शून्य किया गया है। जिससे ओबीसी वर्ग में नाराजगी देखने को मिल रही है। समाज के लोगों का गुस्सा सरकार के खिलाफ है। इस आंदोलन को आदिवासी समाज ने भी समर्थन दिया है और सरकार से आरक्षण देने की मांग की है। इससे पहले पूर्ववर्ती सरकारों में ओबीसी का आरक्षण 50 प्रतिशत था, लेकिन हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत आरक्षण शून्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed