कोदवा कला में शिवगंगा मेला 14 जनवरी को, शुरू की गई तैयारी
दामापुर। ग्राम दामापुर से लगे कोदवा कला में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर शिवगंगा मेला लगता है। इसे लेकर तैयारियां की जा रही है। रविवार को आयोजन समिति ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई की। इस वर्ष 14 जनवरी को यहां मेले का आयोजन किया जाएगा। तैयारी को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच राकेश सिंगरौल ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी शिवगंगा मेला स्थल की सफाई की जा रही है। ग्रामीण श्रमदान में जुटे हुए हैं।