सेवानिवृत्त होने पर प्रधान पाठक को शाल-श्रीफल भेंट किया गया
भास्कर न्यूज| जांजगीर शासकीय बालक प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक संजय अवस्थी ने अपने अधि वार्षिकी आयु पूर्ण कर शिक्षा विभाग से सेवा मुक्त होने पर संकुल केंद्र सिवनी में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षिका मुकेश्वरी साहू व अशोक तिवारी ने अवस्थी के कार्यकाल की यादें सांझा की। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ परिहार ने भी उनका सम्मान करते हुए उनके कार्यों की सराहना किए। इस अवसर पर संकुल प्रभारी केके साहू, राजू देवांगन, महादेव तेली, देवेंद्र सिंह, घनश्याम शुक्ला, ज्योतिदास महंत, नारायण चंद्रा सहित संकुल के सभी स्कूलों के प्रधान पाठक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरेश देवांगन ने तथा आभार प्रधान पाठक अभिषेक काल्विन ने किया।