बस्तर में धर्म परिवर्तन पर सियासत:CM साय बोले-विवाद रोकने धर्मांतरण को रोकना होगा, बैज ने कहा- इनके लोग ही कर रहे माहौल खराब

छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण के मामले ने एक बार फिर से सियासी तूल पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, यहां हो रहा विवाद तब रुकेगा जब धर्मांतरण रुकेगा। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते कहा कि भाजपा रोके न धर्मांतरण, उन्हें किसने रोका है। केंद्र और राज्य दोनों में उन्हीं की सरकार है। दरअसल, कुछ दिन पहले बस्तर जिले में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई थी। सरपंच समेत अन्य ग्रामीण घायल हुए थे। इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद से बस्तर में धर्मांतरण को लेकर तनातनी की स्थिति बनी हुई है। आज बस्तर दौरे पर हैं CM वहीं CM विष्णुदेव साय आज गुरुवार को जगदलपुर पहुंचे। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान धर्मांतरण पर हो रहे बवाल वाले सवाल का जवाब देते कहा कि यहां धर्मांतरण की समस्या है। इस पर रोक लगाया जाना जरूरी है। PCC चीफ दीपक बैज ने दी प्रतिक्रिया CM के इस जवाब के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर भाजपा के कार्यकर्ता और नेता बस्तर का माहौल बिगाड़ रहे हैं। शासन-प्रशासन को इस मामले को संज्ञान में लेकर बीच का रास्ता अपनाना चाहिए। बैज ने कहा कि, सरकार धर्मांतरण रोके न, उन्हें रोकने किसने रोका है। दिल्ली से लेकर राज्य तक उनकी सरकार है। धर्मांतरण रोकने का काम शासन-प्रशासन का है और सत्ता में आप हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed