पत्रकार मुकेश हत्याकांड…आरोपी सुरेश का पॉलिटिकल कनेक्शन:BJP ने बताया कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर, कांग्रेस बोली-वो भाजपा प्रवेश कर चुका था, पढ़िए नेताओं का सोशल-मीडिया वॉर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। उसकी लाश 3 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुई। पुलिस ने 3 आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश और महेन्द्र रामटेके को गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार है। घटना को लेकर एक तरफ जहां पत्रकारों में गुस्सा है। मुकेश को जानने वाले अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। आम जनता के बीच भी इस मुद्दे की चर्चा है। वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक दल और उनके नेता पत्रकार की हत्या पर भी सियासत का मौका नहीं छोड़ रहे। मुकेश के मर्डर और आरोपी के पॉलिटिकल कनेक्शन को लेकर सियासत चल रही है। सोशल मीडिया पर वॉर सा छिड़ा हुआ है। नेताओं के बीच एक दूसरे को शह और मात देने का खेल जारी है। इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे मुकेश की हत्या के बाद कौन-कौन से राजनीतिक पोस्ट हुए और किसने क्या कहा? पहली पोस्ट INC की 3 जनवरी को रात 8 बजकर 31 पर INC यानी इंडियन नेशनल कांग्रेस के ऑफिशियल X अकाउंट से एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में दो तस्वीरें थी। जिसमें पहली तस्वीर मुकेश की है और दूसरी उस सेप्टिंग टैंक की जिसमें हत्या के बाद मुकेश को डाला गया था। पोस्ट की पहली लाइन में ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी का जंगलराज बताया गया। मुकेश के साथ हुई घटना का जिक्र, मीडिया की आलोचना और फिर पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग थी। पोस्ट में क्या लिखा गया…. छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था। ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया। BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। इस खबर को मीडिया दिखाएगा, BJP सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है। क्योंकि मीडिया में ‘सब चंगा सी’ मोड ऑन है। हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले. इस पोस्ट के ठीक बाद BJP Chhattisgarh ने लगातार दो पोस्ट किए 3 जनवरी रात 11 बजकर 35 मिनट पर पहली पोस्ट और दूसरी रात 12 बजकर 11 मिनट पर की गई। मुकेश की हत्या की घटना को लेकर बिना कोई संवेदना प्रकट किए दोनों ही पोस्ट यह बताने के लिए थे कि आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के संबंध कांग्रेस पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और स्थानीय विधायक विक्रम मण्डावी से है। दूसरी पोस्ट में INC की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए जवाब दिया गया था और पहली ही लाइन थी कांट्रैक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर’ पोस्ट में लिखा गया….. “कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!” घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों… ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!! बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है। मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं। सरगना कौन? @RahulGandhi जवाब दो। #कांग्रेस_का_हाथ_अपराधियों_के_साथ इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय की एक पोस्ट को BJP छत्तीसगढ़ रिपोस्ट करती है, जिसमें वही तस्वीरें और सुरेश को कांग्रेसी बताने वाली बात लिखी होती है। भूपेश बघेल ने दिन भर एक के बाद एक कई पोस्ट किए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 जनवरी की सुबह 9 बजकर 35 पत्रकार मुकेश के साथ एक अपनी तस्वीर शेयर की। जिसमें कोबरा बटालियन के जवान को नक्सलियों के चंगुल से रिहा कराने के बाद हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए मामले में राजनीति नहीं करने की बात और श्रद्धांजलि दी गई थी। लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही PWD मंत्री अरुण साव को भ्रष्ट बताते हुए दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर भूपेश बघेल ने तीखे शब्दों में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा गया….. मैंने सोचा था कि स्व. मुकेश चंद्राकर जी के मामले में न्याय मिलने तक इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा कि… प्रदेश के उपमुख्यमंत्री‌ अरुण साव, जिनके पास ही PWD विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए हैं कि: 1. उनके PWD विभाग में हुए बड़े सड़क घोटाले को जब पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया 2. इसी PWD विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ED भेज दी गई सत्य यही है…और साबित भी हो रहा है कि – अब तो यह स्पष्ट है अरुण साव भ्रष्ट है और इस पोस्ट के बाद लगातार भूपेश बघेल अलग-अलग पोस्ट करते रहे। साव ने जवाब में कहा- जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाएगा शाम 6 बजकर 16 मिनट पर प्रदेश के डिप्टी सीएम और PWD मंत्री अरुण साव ने भूपेश बघेल को जवाब देते हुए X पर पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा गया…. “जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाता प्रिय भूपेश जी! कांग्रेसियों का मूल मंत्र है, जो उनके भ्रष्टाचार से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। और वही किया कांग्रेसी ठेकेदार ने बीजापुर के जांबाज पत्रकार मुकेश के साथ! हत्या के आरोपी ठेकेदार की पैरवी करने वालों ने नैतिकता को शर्मसार किया है। जिनके सहयोगी, जिनके साथी, जिनके अधिकारी, जिनके पार्टी पदाधिकारी, जिनके उप सचिव कद के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हों, वो अब भ्रष्टाचारियों के साथ हत्यारों के भी ठेकेदार बन रहे हैं! युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश के निर्माण कार्यों पर रिपोर्ट बनाई। रिपोर्ट पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए हमारी सरकार ने जांच बिठा दी! अब इस जांच से बौखलाए कांग्रेस पदाधिकारी ठेकेदार की प्रॉपर्टी में युवा पत्रकार की निर्मम हत्या की हुई लाश मिली है। इधर माननीय भूतपूर्व मुख्यमंत्री जी हल्केपन की राजनीति में गोते लगाते हुए अपने लाडले कांग्रेसी ठेकेदार को बचाने कूद पड़े हैं और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले को अंजाम देने वालों पर जांच एजेंसियों की कार्यवाही से बौखलाए हुए हैं। “भूपेश जी, ये सुशासन सरकार की चेतावनी है। हर अपराधी को जेल की हवा खानी है।” प्रियंका गांधी की पोस्ट वायरल होती रही मुकेश ही हत्या के मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की पोस्ट भी दिनभर वायरल होती रही। जिसमें उन्होंने सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा था कि… बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी पर विचार किया जाए। विनम्र श्रद्धांजलि। विजय शर्मा बोले- सुरेश कांग्रेसी है इसे झूठलाया नहीं जा सकता इस मामले में डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। घटना की जांच के लिए SIT बनाई गई। अब तक की कार्रवाई और पत्रकार मुकेश से उसके जीवित रहते हुए मुलाकात का जिक्र विजय शर्मा ने किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सुरेश चंद्राकर का नियुक्ति पत्र दिखाते हुए कहा कि, वो कांग्रेस नेता है। उसे अक्टूबर 2023 में ही जिले का प्रभारी बनाया गया था। सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है, इसे झुठलाया नहीं जा सकता। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बलौदाबाजार, सूरजपुर और बालोद समेत कई बड़ी घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ही हर अपराध में क्यों संलिप्त है। कांग्रेस बोली- सुरेश चंद्राकर बीजेपी प्रवेश कर चुका था डिप्टी सीएम विजय शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनके आरोपों का जवाब देने कांग्रेस ने शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमें कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बस्तर के बीजेपी नेता के साथ फोटो जारी कर ये दावा किया कि, हत्या का आरोपी सुरेश चंद्रकार भाजपा प्रवेश कर चुका है। बीजापुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भी उसकी फोटो है। बीजापुर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जी. वेंकट बस्तर जिले के तीन जिले का भाजपा प्रभारी भी है। उन्होंने माला पहनाकर सुरेश चंद्रकार का भाजपा प्रवेश कराया था। वह 10 दिन पूर्व सीएम हाउस भी गया था। सीएम हाउस का सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक किया जाए। सीएम हाउस के आगंतुको की 15 दिनों की सूची सार्वजनिक किया जाए। अपराधी, अपराधी होता है, अपराध जिसने किया है उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह कांग्रेसी हो, या भाजपाई हो, या अन्य दल का सदस्य जिसने अपराध किया है, वह अपराधी होता है। …………………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या, 3 अरेस्ट: सड़क घोटाला सामने लाए थे; आरोपियों ने गला घोटा, फिर सिर पर कुल्हाड़ी मारी, ढाई इंच का घाव मिला छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में शनिवार को नए खुलासे हुए। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है। इसमें 2 आरोपी मृतक के चचेरे भाई हैं। पुलिस ने एक अन्य रिश्तेदार सुरेश चंद्रवंशी को भी आरोपी बनाया गया है, लेकिन वो फरार है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *