कोरबा में पुलिस वाहन में तोड़फोड़:नशे में धुत युवक ने डायल 112 पुलिसकर्मी से की मारपीट, आदतन अपराधी गिरफ्तार; वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के कोरबा में डायल 112 पुलिस वाहन में तोड़फोड़ और पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शनिवार शाम की है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्ली बोईदा में एक शराबी युवक ने डायल 112 की टीम के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा है कि मारपीट की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची थी, जहां शराब के नशे में धुत आरोपी अनिल नायक ने टीम को परेशान कर दिया। घटना में आरोपी ने पहले पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की और फिर वाहन में तैनात आरक्षक जितेंद्र रात्रै के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल वहीं, आरोपी को काबू करने के लिए आरक्षक ने भी बल प्रयोग किया। ग्रामीणों की मदद से आरोपी को वाहन में बैठाकर थाने ले जाया गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आदतन शराबी है आरोपी स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी एक आदतन शराबी है और इससे पहले भी कई बार मारपीट और गाली-गलौज की घटनाओं में शामिल रहा है। घटना के समय भी वह नशे में धुत था और गांव में लोगों से झगड़ा कर रहा था। उसके इस व्यवहार से गांव के लोग और उसके परिवार के सदस्य भी परेशान हैं। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हरदीबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्यरत डायल 112 सेवा के साथ इस तरह की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। ………………………………………………….. इससे संबधित खबरें भी पढ़ें… युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटने का VIDEO: रायपुर में जान बचाने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा, वहां भी मारपीट, महिलाएं-बुजुर्ग डरकर अंदर भागे रायपुर में चार-पांच लड़कों के गुट ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। युवक पर ईंट फेंककर भी हमला किए हैं। इस दौरान जब युवक जान बचाने नेशनल हाइवे किनारे नरेश इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा तो आरोपी वहां भी घुस गए। युवक से बांस के डंडे से जमकर मारपीट की। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed