लाटाबोड़, करहीभदर, मंगलतराई में थाने खुलेंगे, 86 गांव कवर होंगे

भास्कर न्यूज | बालोद जिले के लाटाबोड़, करहीभदर, मंगलतराई में पुलिस थाने खोलने को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में उप पुलिस महानिरीक्षक ( डीआईजी) मनीष शर्मा ने एसपी को पत्र भेजकर तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। तीनों स्थानों में थाने खुलने से 86 गांव के लोगों को बालोद, डौंडी थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। एएसपी अशोक जोशी, एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि निर्धारित मापदंड को पूरा करने की स्थिति में तीनों स्थान में थाने खुल सकते हैं, फिलहाल यह भविष्य का प्लान है। जिसके लिए जानकारी मंगाई गई है। विधानसभा में सहमति के बाद बजट में मंजूरी मिलना जरूरी है। कब से किस स्थान पर थाने खुलेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है, सिर्फ प्रारंभिक कार्यवाही चल रही है। हालांकि पुलिस विभाग के अफसरों का कहना है कि शासन स्तर, पुलिस मुख्यालय रायपुर हेड कार्यालय स्तर पर 2026 में थाने खोलने सहमति दी जा सकती है, तर्क दे रहें है कि तीन बिंदुओं पर जानकारी जल्द मंगाई गई है। ऐसे में नया साल में राज्य शासन स्तर से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यह सौगात मिलने पर करीब 86 गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। मंगलतराई से डौंडी की दूरी 32 किमी, राहत मिलेगी मंगलतराई में पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र के लोगों को फायदे होंगे। दरअसल मंगलतराई से डौंडी की दूरी 32 किमी है। विभागीय अफसरों के अनुसार आपराधिक आंकड़े व आबादी के आधार पर थाने खोलने मंजूरी मिल जाती है। जैसे कि रायपुर, भिलाई, बिलासपुर सिटी एरिया में 4 से 5 किमी के दायरे में थाने संचालित हो रही है। दुर्ग के मोहन नगर व दुर्ग कोतवाली की दूरी 4 किमी है। दोनों स्थान में पुलिस थाने है। भिलाई भट्ठी व भिलाई नगर की दूरी 4.5 किमी है। दोनों ही जगह वर्तमान में पुलिस थाने संचालित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *