पुलिस ने नववर्ष पर शांति और कानून व्यवस्था के लिए की सुरक्षा इंतजाम

भास्कर न्यूज | बलौदाबाजार नववर्ष के मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पूरे जिले को तीन अनुविभागों में बांटकर सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। इन तीनों अनुविभागों में एसडीओपी के निर्देशन में थानों और चौकियों के प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। बलौदाबाजार सेक्टर में एसडीओपी बलौदाबाजार के निर्देशन में सिटी कोतवाली, पलारी, हथबंद और चौकी करहीबाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भाटापारा सेक्टर के लिए भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सिमगा और सुहेला थाना क्षेत्रों में एसडीओपी भाटापारा के नेतृत्व में सुरक्षा बल सक्रिय है। वही कसडोल सेक्टर में कसडोल, लवन, राजादेवरी, गिधपुरी, गिधौरी, सोनाखान और गिरौदपुरी क्षेत्रों में उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल के निर्देशन में सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 21 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टिया कर रही गश्त: सुरक्षित यातायात के लिए जिले में यातायात शाखा द्वारा तेज गति, लापरवाही से वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बलौदाबाजार। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते एसपी। नववर्ष से पहले जिले के सभी थानों और चौकियों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इसमें जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, होटल और डीजे संचालकों ने भाग लिया। बैठक में आपसी सहयोग और समन्वय से शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया। नववर्ष के पहले दिन जिले के पिकनिक स्पॉट और प्राकृतिक स्थलों पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बल की तैनाती से इन स्थानों पर शांति और व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *