पिता के पुण्यतिथि पर न्योता भोज में बच्चों को पोहा व जलेबी परोसा
महासमुंद| महासमुंद के शासकीय पीएम श्री बृजराज प्राथमिक शाला में शनिवार को शिक्षक समीर सिन्हा व स्वाति ने अपने पिता शिव शंकर प्रसाद सिन्हा के तीसरी पुण्यतिथि पर विद्यालय के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को न्योता भोज में पोहा व जलेबी परोसा गया। इस अवसर बच्चों ने न्योता भोज का आनंद लिया व उनके पिता के पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।