बंजारी घाट से 35 फीट नीचे गिरी पिकअप
कवर्धा| कुकदूर थाना क्षेत्र के नेउर- बाहपानी मार्ग पर बंजारी घाट में 20 मई को बड़ा हादसा हुआ। ब्रेक फेल होने से पिकअप 35 फीट नीचे गिर गई, जिससे उसमें सवार 19 आदिवासियों की मौत हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं व 1 पुरुष थे। ये सभी ग्राम पंचायत खाम्ही के आश्रित गांव सेमरहा गांव के रहने वाले थे। जो तेंदूपत्ता तोड़ाई कर लौट रहे थे।