दोरनापाल में लोगों ने पत्रकार मुकेश को दी श्रद्धांजलि
दोरनापाल| बीजापुर में हुई पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या पर दोरनापाल में शनिवार की देर शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं मामले में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या कर ठेकेदारों ने लोकतंत्र पर हमला किया है। ऐसे में लोकतंत्र पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।