रायगढ़ में चर्च को तोड़वाने पहुंचे हिंदु संगठन के लोग:गंगाजल छिंटकर दरवाजे में बनाया स्वास्तिक का निशान, सामुदायिक भवन के लिए ग्रामीणों को देने की मांग

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के ग्राम चोढ़ा में एक निजी भूमि पर हाॅल बनाकर चर्च के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए आज हिंदु संगठन के लोग उसे तोड़वाने के लिए पहुंचे। चर्च का हाॅल नहीं टूटने पर हिंदु संगठन के लोगों ने उसके दरवाजे में गंगाजल छिंटा और स्वास्तिक का निशान बनाया। हाॅल को प्रशासन ने अपने सुर्पूद में ले लिया है। 4 दिन पहले एसडीएम को आवेदन देकर हाॅल को तोड़ने की मांग की गई थी। ऐसे में गुरूवार को हिंदु संगठन के अंशु टूटेजा समेत उनके साथी ग्राम चोेढ़ा पहुंचे और हाॅल में संचालित होने वाले चर्च को तोड़ने की मांग करने लगे। उससे पहले पुलिस व प्रशासनिक अमला यहां मौजूद था। तब अधिकारियों ने चर्चा किया और संतोष राठिया की भूमि पर मुन्ना राठिया ने जिस हाॅल का निर्माण किया था। उसे प्रशासन ने अपने सुर्पूद में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उस भवन का उपयोग गांव के लिए सामुदायिक भवन के रूप में करने की मांग की गई। जिस पर कोई निर्णय नहीं हो सका। गांव के ग्रामीणों का काम आएगा
हिंदु संगठन के अंशु टूटेजा ने बताया कि हाॅल को तोड़ने की मांग की जा रही थी, लेकिन उसे प्रशासन ने अपने सुर्पूद में लिया है। दरवाजे में गंगाजल छिंटकर स्वास्तिक का निशान बनाया गया है। अंशु ने बताया कि भू स्वामी संतोष राठिया भी यही चाह रहा है कि चर्च वहां से हट जाए और सामुदायिक भवन बनाया जाता है तो यह हाॅल गांव के हित में काम आएगा।
प्रशासन के सुर्पूद में रहेगा
इस संबंध में एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि उस हाॅल को सामुदायिक भवन के रूप में इस्तेमाल करने की बात कही जा रही थी, लेकिन जब उसका उचित निराकरण नहीं हो जाता है। तब तक अधिकारियों द्वारा उसे बंद रखने कहा गया है। किसी भी प्रयोजन के लिए उसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। भविष्य में जनहित के लिए जरूर उसका उपयोग कर सकते हैं। तब तक प्रशासन के सुर्पूद में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *