रायगढ़ में नए साल का जश्न मना रहे लोग:सुबह से मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु, फिर वन पार्कों में पिकनिक मनाने उमड़ी भीड़

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अपने-अपने अंदाज में लोगों ने नए साल का स्वागत किया। कोई सुबह से मंदिर जाकर मत्था टेक रहा, तो कोई पिकनिक मनाकर नए साल की खुशियां मना रहा था। लोगों ने वनभोज के साथ पिकनिक का भी लुत्फ उठाया। इंदिरा विहार के साथ ही पर्यावरण पार्क और रामझरना में पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गई। शहर के पहाड़ मंदिर, निकले महादेव मंदिर, बंजारी मंदिर समेत मंदिरों में सुबह से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। मंदिरों में हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं ने नए साल में सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु इन मंदिरों में पहुंचे थे। साथ ही शहर के आसपास के वन पार्कों में भी सुबह 10 बजे के बाद लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। शहर के सबसे करीब वन पार्क इंदिरा विहार में काफी संख्या में पर्यटक वनभोज का मजा लेने नजर आए। बच्चे झूले का उठा रहे थे आंनद वन पार्कों में बच्चे और महिलाएं इधर-उधर घूमकर भी पिकनिक का मजा ले रहे थे। बच्चों के लिए इंदिरा विहार में झूला घर है। यहां बच्चों ने झूला का जमकर आनंद उठाया। कार्तिक पूर्णिमा, आवंला नवमी के बाद यहां सबसे ज्यादा भीड़ नए साल में देखा जाता है। इसके लिए विभाग ने भी पहले से तैयारियां कर ली थी। सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान इंदिरा विहार प्रभारी भूषण जांगड़े ने बताया कि, सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है। जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या न हो। अलग-अलग प्वाईंट में वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। एक अच्छे माहौल में लोगों ने नए साल के अवसर पर इंदिरा विहार में पिकनिक का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed