रिटायर हुए प्रधानपाठक को पेंशन अदायगी आदेश सौंपा
कवर्धा। ब्लॉक शिक्षा कार्यालय कवर्धा अंतर्गत पदस्थ प्रधानपाठक राजीव श्रीवास्तव 31 दिसंबर को रिटायर हो गए। बीईओ संजय जायसवाल ने पहल करते हुए रिटायरमेंट वाले दिन ही सेवानिवृत्त हुए प्रधान पाठक राजीव को पेंशन अदायगी आदेश सौंपा। सेवानिवृत्त राजीव पूर्व माध्यमिक स्कूल कैलाश नगर में प्रधानपाठक थे। वहीं पूर्व माध्यमिक स्कूल पथर्रा के प्रधान पाठक रामरतन शर्मा, पूर्व माध्यमिक स्कूल मक्के के अशोक कुमार पांडेय को अर्धवार्षिकी पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन अदायगी आदेश सौंपा है। प्रदान किया गया। इस दौरान, केशलाल साहू, अजय चंद्रवंशी, अनिल केशरवानी, मुदिता गुप्ता और सभी स्टाफ उपस्थित रहे। कवर्धा. सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को सौंपा पेंशन आदेश।