6325 किमी सड़कों का हो रहा पैच वर्क:चुनावी सड़कों के अगले दो महीने में भी पूरा होने की उम्मीद कम, अब तक लक्ष्य का 60% नहीं हुआ पूरा

बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पैच वर्क तय समय से पीछे चल रहा है। पैच वर्क के लिए राज्य में चिन्हित सड़कों की रिपेयरिंग अगले दो माह तक भी पूरी होने की उम्मीद नहीं है। वजह यह है कि अभी तक 60 फीसदी सड़कों का भी मरम्मत नहीं हो पाया है। शत प्रतिशत वर्क आर्डर भी जारी नहीं हो किए जा सके हैं। जिलों की बात तो दूर रायपुर सर्कल में भी अभी तक वर्क आर्डर जारी नहीं हो पाया है। ऐसे में फरवरी से पहले इन सड़कों के निर्माण की उम्मीद नहीं है। बता दें कि 201 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली राज्य की 6307.59 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने दिसंबर तक का डेडलाइन दिया था। इसमें पीडब्लूडी की 6222.73 किलोमीटर और नगरीय प्रशासन विभाग की 84.86 किलोमीटर सड़क है। इसमें स्टेट हाइवे, मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्ग के अलावा नगरीय निकायों की सड़कें भी शामिल हैं। बता दें कि सरकार शहर से लेकर गांव तक की सड़कों को निकाय और पंचायत चुनाव से पहले चमकाने की कोशिश कर रही है। अब तक केवल 35 वर्क आर्डर पर काम शुरू : राज्य में अब तक 35 वर्क आर्डर पर ही काम शुरू हो पाया है। इसमें से सर्वाधिक काम दुर्ग में हो रहा है। यहां 29 कार्य प्रगति पर है। सड़कों की रिपेयरिंग में सबसे पीछे रायपुर है। यहां सभी मार्गों के लिए अभी निविदा जारी करने की प्रक्रिया ही चल रही है। रायपुर में 11 करोड़ में 44 सड़कों की मरम्मत रायपुर शहर की 44 सड़कों का 11 करोड़ में पैच वर्क होगा। सभी डामर सड़कों को पैच वर्क के लिए चिन्हित किया गया है। 120 से 900 मीटर तक की सड़कों का मरम्मत होगा। जोन-3, 4, 5 में तीन करोड़ के काम होंगे। जोन-2 के महालक्ष्मी मार्केट और बालाजी स्कूल के पास दो करोड़ के काम और जोन-1 की चार सड़कें मरम्मत की जाएंगी। बता दें कि नगर निगम सीमा में 166 किमी सिक्स, फोर और टू लेन सड़कें डामर वाली हैं। करीब हजार किमी सिंगल डामर रोड हैं। वार्ड के अधिकांश भीतरी इलाकों और गलियों की सड़कें सीमेंटेड हैं। लगभग दो हजार किमी कंक्रीट सड़कें नगर निगम सीमा में हैं। ऑनलाइन मॉनिटरिंग, मंगा रहे रिपोर्ट
अकेले पीडब्लूडी 190 करोड़ रुपए में 6222.73 किमी सड़कों की मरम्मत करा रहा है। विभाग के अफसर पैच वर्क वाली इन सड़कों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही हर दिन प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ले रहे हैं। नगरीय प्रशासन विभाग जिन निकायों में सड़कों को रिपेयर करा रहा है, उसमें राजनांदगांव, नरियरा, रायगढ़, तिल्दा नेवरा, सरायपाली, लवन, सिमगा, बसना और महासमुंद शामिल हैं। पैच वर्क का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही प्रदेश की सड़कों के मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा। चिन्हित किए गए लगभग सभी सड़कों के निर्माण के लिए निविदा जारी की जा चुकी है। रिपेयरिंग वर्क की हर दिन रिपोर्ट भी ली जा रही है।
अरुण साव, पीडब्लूडी-नगरीय प्रशासन मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed