भगत की कोठी में पैसेंजर ने खाया जहर:पेंड्रा स्टेशन पहुंचते ही हॉस्पिटल रवाना, हालत स्थिल; मॉकड्रिल के बहाने परखी गई तैयारियां

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जीपीएम पुलिस ने आरपीएफ और जीआरपी के समन्वय से मॉक ड्रिल का आयोजन किया। ये मॉक ड्रिल रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आकस्मिक स्थितियों में पुलिस की तत्परता परखने के लिए पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में की गई। मॉक ड्रिल के तहत,पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि भगत की कोठी एक्सप्रेस में एक यात्री जहरखुरानी का शिकार हो गया है। उसे तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल को निर्देशित किया कि पीड़ित को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना गौरेला, आरपीएफ, जीआरपी और जिला अस्पताल के बीच समन्वय स्थापित किया। भगत की कोठी एक्सप्रेस के पेंड्रारोड स्टेशन (प्लेटफार्म-03) पर पहुंचने पर पीड़ित यात्री को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय गौरेला ले जाया गया। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर विपिन भारद्वाज और उनकी टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया। मॉक ड्रिल के अनुसार, यात्री की स्थिति स्थिर और ठीक बताई गई। मॉक ड्रिल के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में कौतूहल का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस ने मॉक ड्रिल होने की जानकारी देकर स्थिति को स्पष्ट कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed