भागवत कथा को जीवन में उतारें: पं. सुशील
भास्कर न्यूज | देवरबीजा नगर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें देवरबीजा सहित आसपास के गांव से श्रद्धालु शामिल हो रहे है। कथा वाचक पं. रमेश भाई ओझा के शिष्य पंडित सुशील राधेय महाराज प्रतिदिन भागवत कथा सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा को अपने जीवन में उतारें। तभी हमारा जीवन धन्य हो सकता है। कथा के तृतीय दिवस ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र, पुरंजन आख्यान, नरसिंह अवतार की कथा कही। चतुर्थ दिवस हरि अवतार, समुद्र मंथन, वामन चरित्र, राम अवतार कथा, पांचवे दिन भगवान कृष्ण अवतार, नंद उत्सव मनाया गया। भगवान कृष्ण के अवतार कथा पर ग्राम में विशेष आनंद मनाया गया। आयोजन में कामदेव देवांगन, रामाधार, सरपंच सुनीता, नोहर देवांगन, टोमन सहित श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल रहे। शिविर में सात घंटे में 50 लोगों ने रक्तदान किया कथा के दौरान ही रक्तदान शिविर का आयोजन 28 दिसंबर को किया गया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 7 बजे तक चला। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी दी। कैम्प में रायपुर की निजी ब्लड बैंक संस्था द्वारा सभी की जांच कर रक्त डोनेट कराए। रक्तदाताओं को प्रशंसित पत्र, पानी बाटल प्रदान किया।