बीजा में पंच कुंडीय रूद्रमहायज्ञ और शिव महापुराण कथा प्रवचन हो रहा
देवरबीजा| पंच कुंडीय रूद्रमहायज्ञ व शिव महापुराण कथा प्रवचन का आयोजन ग्राम बीजा के तिगड्डा चौक स्थित शंकराचार्य आश्रम में हो रहा है। जहां रोज भंडारा भी हो रहा है। जिसमें कथा व्यास दंडी स्वामी श्रीमज्ज ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती महाराज कथा सुना रहे हैं। शिव महापुराण की कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होती है। यज्ञाचार्य पंडित रवि शास्त्री हैं। कथा के दौरान दशमी तिथि को दंडी स्वामी के जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं ने दांडी स्वामी का तुलादान, मोदक मिष्ठान से किया।