धमतरी-गरियाबंद में 11 ठिकानों पर NIA की रेड:घर से मिला डेढ़ लाख कैश और IED, पोलिंग-पार्टी पर हमले में एक जवान हुआ था शहीद

छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले में NIA की टीम ने 11 अलग-अलग लोगों के घरों में रेड की कार्रवाई की है। ये सभी एक साल पहले पोलिंग पार्टी पर हमला करने की घटना के संदिग्ध हैं। इनके घरों से NIA ने करीब डेढ़ लाख रुपए कैश समेत IED, नक्सल साहित्य, मोबाइल फोन समेत अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं। दरअसल, 27 दिसंबर को NIA ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें बताया था कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिले के अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाके सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, घोरागांव समेत कुल 11 संदिग्ध लोगों के अलग-अलग ठिकाने पर रेड की कार्रवाई की गई। हमले के पीछे मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का था हाथ- NIA जांच में पता चला कि, IED ब्लास्ट के पीछे नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था। साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद बड़ेगोबरा में पोलिंग पार्टी पर ब्लास्ट कर हमला किया था, जिसमें ITBP का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था। 11 संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी एनआईए ने 11 संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। गरियाबंद और धमतरी जिले के जिन ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है, उनमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र रावन डिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा और गरियाबंद शामिल हैं। इन इलाकों में 11 संदिग्धों के कई ठिकानों पर तलाशी ली गई। जांच के आधार पर, एनआईए टीम का मानना ​​है कि संदिग्ध लोग प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के समर्थक और ओवर ग्राउंड वर्कर थे। 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर वहीं NIA के अफसरों का कहना है कि जिन संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी ली गई है उनके घर से अलग-अलग दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अब तक 10 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र भी दायर किया जा चुका है। ………………….. गरियाबंद में मतदान ड्यूटी में लगा जवान शहीद: नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आया; 60-70 जवानों के साथ लौट रही थी पोलिंग पार्टी छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की है, जिससे ITBP का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम जोगिंदर सिंह उम्र 45 वर्ष है, जो जम्मू का रहने वाला था। जवान के शव को मैनपुर अस्पताल के मर्च्यूरी में रखा गया है। पूरा मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के बड़े गोबरा का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed