अवैध शिकार करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हुआ
भास्कर न्यूज| कसडोल रात्रि गश्त के दौरान 30 दिसंबर को ग्राम चंहाट में जंगली सुअर का पका हुआ लगभग 10 किलो मांस आरोपी के घर से बरामद किया गया। कसडोल उपमंडल नवागांव के समीप स्थित ग्राम चनहाट में वन कर्मचारी की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत कुमार साहू ने छापेमार कार्रवाई कर जंगली सुअर का मांस जब्त किया। बताया गया कि मौके पर सभी आरोपी फरार हो गए वहीं मुख्य आरोपी विश्राम यादव पिता कीर्तन यादव के घर से जंगली सुअर का मांस बरामद किया गया है। पकड़े गए मांस के सैंपल को जांच के लिए जबलपुर भेजा गया है। वहीं इस शिकार प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस प्रकरण में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है।