ओनाकोना में अधिकारियों व कर्मचारियों ने की सफाई
बालोद। जिले के गुरूर विकासखंड के पयर्टन स्थल ओनाकोना में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छाग्राही महिलाओं और ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। जिला प्रशासन द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत जिले के गुरूर विकासखंंड के ग्राम ओनाकोना में पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत सड़कों, परिसर व जलाशय के पास सफाई की गई। ओनाकोना में विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखे गए तथा पार्किंग, शौचालय और डस्टबिन का संकेतक भी लगाया गया। ओनाकोना में 13 जनवरी को नाइट कैंपेन और बोनफायर तथा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।