सुशासन दिवस पर अटल चौक पर स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई

बालोद| ग्राम पंचायत हीरापुर में सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। अटल चौंक पर वाजपेयी की फोटो रखकर फूल, गुलाल चढ़ाए। नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया गया। स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाई। स्वच्छता दीदियों ने गांव के विभिन्न स्थानों की सफाई की। जनपद सदस्य कृतिका साहू, सरपंच कुलेश्वरी ठाकुर, सचिव तारणी साहू, उपसरपंच हेमराज साहू, संतुराम, उमेश साहू, गजेंद्र साहू, खूबलाल साहू, विजय सागर, गजराज साहू, बलदाऊ साहू, गोमती साहू, मंगतीन बाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *