ओरछा ब्लॉक में अब खुलेंगे 6 नए थाने
नारायणपुर| जिले में राज्य सरकार ने 6 नए थानों को मंजूरी दी है। नए थाने खुलने से अबूझमाड़ इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन को मदद मिलेगी। बताया जाता है कि बीते दिनों राज्य सरकार ने 14 जिलों में 29 नए थानों को मंजूरी दी है, जिसमें नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक में 6 नए थाने शामिल हैं। इसके तहत नक्सलियों की अघोषित राजधानी माने जाने वाले कुतुल सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे फरसबेड़ा, कस्तूरमेटा, गारपा, तोके, गोमागाल में नए थाने खुलेंगे।