बाबा भूतेश्वरनाथ में अब ठहर सकेंगे 3 हजार लोग
गरियाबंद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद जिले में स्थित भूतेश्वरनाथ शिवलिंग पर्यटन का प्रमुख केन्द्र है। नए साल में लोग पहुंचेंगे। प्रकृति की गोद से हरियाली से परिपूर्ण वातावरण में स्थित यह शिवलिंग विश्व का सबसे विशाल और स्वयंभू शिवलिंग है। विगत कुछ वर्षो से इसकी महिमा लगातार बढ़ती जा रही है। हर शनिवार और रविवार को यहां हजारो की संख्या में गरियाबंद जिले के अलावा प्रदेश के अलग अलग जिलों से श्रध्दालुओ का जत्था दर्शन और मनोकामना पूर्ति के लिए पहुंचने लगा है। पीछे जल संसाधन विभाग का एक स्टाप डैम भी है। अब तो पार्किग और एक साथ तीन हजार लोगों के ठहरने की भी सुविधा है। भूतेश्वरनाथ मंदिर के लिए रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद जो कि रायपुर देवभोग मार्ग में स्थित है। रायपुर से अभनपुर, राजिम होते हुए यहां पहुॅचा जा सकता है।