गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ब्लॉक के एजुकेशन ऑफिसर्स को भेजा गया नोटिस:अपार आईडी बनावाने में लापरवाही, कलेक्टर ने 30 दिसंबर तक मांगा जवाब
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर लीना मंडावी ने गौरेला, पेंड्रा और मरवाही तीनों ही विकासखंड के BEO यानी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस थमाया है। अपार कार्ड की बनावाने में लापरवाही बरतने पर ये नोटिस दिया गया है। कलेक्टर ने अपने नोटिस में कहा है कि लापरवाही भरे कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि इनको शासकीय कार्य करने में कोई रुचि नहीं है। नोटिस पर 30 दिसंबर को कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है । निश्चित समय अवधि में संतोष पद जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर इनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी