रात का पारा सामान्य से दो डिग्री कम
बिलासपुर | दिन में हल्की सर्द हवा के कारण रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक कम रहा। रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। वहीं दिन का तापमान 28 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 8 डिग्री अधिक रहा। शुक्रवार की ही तरह शनिवार को भी ठंड ने खूब परेशान किया। आसमान साफ रहने के कारण सुबह से ही ठंड महसूस हुई। धूप निकलने के बावजूद हल्की सर्द हवा चली। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान पर हल्के बादल छाए रहने से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।