ड्यूटी में लापरवाही: हफ्ते में दो दिन छुट्टी, फिर भी 1 घंटे तक लेट आकर जल्दी घर चले जा रहे
कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी कार्यालयों के कर्मियों को हफ्ते में दो दिन की छुट्टी देने के एवज में कार्यालय का समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कर दिया गया। तब से अधिकारी- कर्मचारी छुट्टी का लाभ ले रहे हैं, लेकिन समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे, वहीं शाम को जल्दी घर भी रवाना हो जा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के आने का समय की पड़ताल करने भास्कर टीम सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच विभिन्न कार्यालयों में पहुंची तो पाया कि अधिकांश कार्यालयों मंे कर्मी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। डीईओ और एसडीएम कार्यालय में कर्मी ऑफिस के बाहर धूप सेंकते नजर आए। 1. पीडब्ल्यूडी ऑफिस: सबसे पहले सुबह 10.05 बजे टीम पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंची। कार्यालय में झाड़ू लगाती एक महिला मिली। अंदर जाने पर कार्यालय के सभी कमरे खाली मिले। सफाई कर रही महिला ने बताया कि कर्मचारी 10.30 बजे के आसपास कार्यालय पहुंचते हैं। 2. आबकारी विभाग: इसके बाद टीम 10.10 बजे आबकारी विभाग पहुंची। यहां सभी कमरे खुले थे पर वहां कोई भी कर्मी काम करता नहीं मिला। ऑफिस के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी ने कमरे की फोटो लेने पर एतराज जताया। 3. जीएसटी कार्यालय: सुबह 10.50 बजे टीम जीएसटी कार्यालय के ऊपरी मंजिल पहुंची तो वहां के कमरों में अधिकांश सीटें खाली मिली, जबकि ग्राउंड फ्लोर कर गिनती के अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे थे।